January
2022 में youtube ने दिया अपडेट: –
अगर आप एक youtuber
है और अच्छी कमाई करना चाहते है तो आपको youtube की की
कमाई से जुडी नीतियों के बारे में पता होगा, और उनका पालन भी करते होंगे. Youtube की इन नीतियों में Community Guidelines, Terms of Service,
Copyright, Google AdSense और Program Policies सभी
शामिल है.
यह नीतियाँ ‘YouTube
Partner Program’ में शामिल होने बाले लोगों के लिए लागू होती है. अगर आप अपने channel पर ads दिखाकर
पैसे कमाने की सुविधा चालू करना चाहते है, तो उसके लिए आपको adsense के लायक विडियो और उनके guidelines का
पालन करना होगा.
Youtube Monetization
Rules 2022 In Hindi, हमारी
इस पोस्ट में सभी नीतियों की बारे में बताया जायगा. इन नीतियों से ही तय किया जाता
है की आपका channel कमाई करने लायक है या नहीं ! Youtube के reviewer regular सभी channels पर जाकर देखते रहते है की Monetization के लिए यह नीतियों का कितना पालन कर रहे है या नहीं !
Youtube Monetization के लिए Channel
पर क्या देखा जाता है
यूटूब के reviewer उस कंटेंट को देखते है जो youtube की policies के अनुसार आपके channel के
बारे में बेहतरीन जानकारी देते है, यूटूब के reviewer आपकी प्रतेक विडियो को चैक नहीं कर सकते है, लेकिन निचे दी गई चीजों पर पूरी जानकारी रखते है:
- सबसे ज्यादा देखी जाने बाली विडियो
- मुख्य थीम
- नए वीडियो
- सबसे ज्यादा देर तक देखी जाने वाली
विडियो
- विडियो के title, thumbnail और
description
दिए गय इन उदाहरण पर youtube के reviewer कभी भी आपके channel को चैक
कर सकते है. ध्यान रहे इनके अलावा और भी कई चीजों को चैक कर सकते है, इससे youtube को पता चलता है, की आप उनकी नीतियों का
सही तरह से पालन कर रहे है या नहीं!
- YouTube की सभी community
guidelines का पालन करना
- AdSense Program की नीतियों का सही से पालन करना
- बच्चों और परिवार के लिए अच्छी
जानकारी
- Youtuber की ज़िम्मेदारी
Video से कमाई कैसे की
जाती है
इन Youtube की policy से पता चलता है की जिन videos से पैसा कमाया जा रहा है, क्या उनसे दर्शको को लाभ
मिल रहा है या नहीं, अगर कोई दर्शक आपके channel पर विडियो में फर्क जान पा रहा है, आपकी सभी विडियो अलग-अलग
होनी जरुरी है, आपकी विडियो से लोगों को मदद मिलनी चाहिए. जिससे आपके channel पर कमाई करने की सुविधा सुरु का दी जाती है.
ऐसी विडियो जिन पर कमाई
करने की सुविधा सुरु कर दी जाती है
आपका
विडियो एक केटेगरी पर हो, लेकिन आपकी सभी विडियो
अलग-अलग टॉपिक पर होनी चाहिए.
Youtube की community guidelines का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट
अगर
आपके channel
पर
एक ही तरह कई विडियो अपलोड कर दी है तो इससे दर्शक निराश हो जाते है क्योकि वह
आपके channel
पर
अच्छी जानकारी को जानने के लिए आते है इसका मतलब है की channel पर अलग-अलग विडियो है
लेकिन उनमे कुछ ही अंतर होता है ऐसे channel पर कमाई करने की अनुमति
नहीं है. आपके channel पर कोई भी कॉपी या फिर टेंप्लेट इस्तेमाल
करके बनाई गई विडियो को youtube पर उपलोड नहीं करना, आपको बेहतरीन जानकारी
के साथ विडियो को upload करना चाहिए.
ऐसी विडियो जिन से आप कमाई नहीं कर सकते है
- आपको इस
प्रकार की विडियो का इस्तमाल नहीं करना है जिनमे आपका कोई योगदान नहीं है, जैसे – वेबसाइट या समाचार फ़ीड का
टेक्स्ट
- ऐसा
विडियो का उपयोग नहीं करना है जो बार-बार एक जैसी विडियो दिखाई जाती है, जिससे किसी को देखने से कोई
फायदा ना हो.
- किसी भी
विडियो को कंप्यूटर प्रोग्राम की मदद से बनाया गया हो.
किसी दूसरे YouTuber का कॉन्टेंट
Youtube
का
कहना है की अगर आप अपने channel पर किसी और का विडियो
डालते है,
तो
यह copyright
माना
जायगा जो हमारे policy की खिलाफ है, आपको किसी भी youtuber का विडियो अपने channel पर नहीं डालना है ऐसे
लोगों का मकसद adsense से पैसे कमाने का होता है. ऐसे लोगों के
लिए है ही youtube
दोवारा
youtube
monetization rules 2021 in hindi बनाये गय है.
कमाई करने के लिए विडियो कैसी होनी चाहिए –
अगर
आपका channel
comedy केटेगरी से सम्बंधित है तो ऐसे में आप किसी भी बनाये गई विडियो
को एडिट करके मजेदार सीन को जोड़ सकते है फिर यह विडियो कॉपी नहीं मानी जाएगी, क्योकि उस विडियो को
आपने नया रूप दिया है जिसे आप youtube पर upload कर सकते है. Youtube आपको दूसरे channel की विडियो को दूसरे
शब्दों में बदलने के बाद अपने channel पर डालने की अनुमति
देता है. यह तभी संभव है, जब कोई दर्शक इस विडियो
को उस विडियो से अलग बोलता है.
कमाई करने लायक विडियो किस तरह की होती है
- सही तरीके
से वीडियो में क्लिप का इस्तेमाल करना
- किसी भी
फिल्म का सीन, जिसके डायलॉग आपने लिखे हो, और उसकी वॉइसओवर भी बदली हो
- किसी और
की विडियो पर देखे गय comment के टॉपिक पर विडियो बनाना
- किसी
दूसरे youtuber
के टॉपिक पर अपनी विडियो में बदलाव
Youtuber की जिम्मेदारी-
Youtube
का
कहना है अगर आप हमारी नीतियों का उल्लंघन करते है, तो ऐसे मे हम आपकी कमाई
को रोक सकते है. शायद आपके channel को हमेशा के लिए बंद भी
कर सकते है. जब विज्ञापन देने बाले ब्रांड का भरोसा टूटता है तो, youtube सभी youtubers की कमाई कम हो जाती है.
YouTube Channel Monetize करने की नीतियां
YouTube
का
कहना है की अगर आप इस प्लेटफार्म से पैसा कमाना चाहते है तो आपको हमारी की नीतियों
का पालन करना बहुत ज़रूरी है. अगर इन नीतियों का उल्लंघन करते हैं, तो ऐसे में YouTube आपके ख़िलाफ़ निचे बताई
गई कार्रवाइयां कर सकता है.
- आपके
विडियो पर ads दिखना बंद हो सकते है
- YouTube
आपके channel को suspended कर देगा.
- YouTube
आपके चैनल को बंद कर सकता है
Youtube Channel पर आने वाली समस्याओ से छुटकारा
अगर
आप youtube
program partner से जुड़ चुके है, तो आप youtube की Support Team से संपर्क कर सकते है.
इनकी मदद से अपने channel पर आने वाली सभी समस्या या फिर youtube के बताये गय तरीको का
उपयोग करके अपने channel को आगे बढ़ा सकते है जिसमे आपकी youtube support team हमेशा मदद के लिए तैयार
रहती है –
हम
आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं:
- YouTube
का सही से उपयोग करना
- YouTube
के की service और technique से जुड़े सवालों के जवाव जाने
- नीति और
कॉपीराइट दिशा-निर्देशों पर नेविगेट करने का तरीका जानना
- अपने चैनल
और खाते के management से जुड़े हुए सभी जवाव जाने
- Content
ID और अधिकार प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं को हल करना
- अपने account पर होने वाली समस्या को ठीक करना
अपने
0 Comments