कैप्शन खोये बिना व्हाट्सएप इमेज शेयर करने के लिए, आपको कुछ जरुरी कदम उठाने होंगे | सबसे
पहले, उस चाट को ओपन करें, जहां आपने इमेज को कैप्शन के साथ 'सेंड' किया है | उस इमेज को
दबाकर रखें, जिसे आप साझा करना चाहते हैं | इमेज और कैप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आप
देखेंगे कि ' इमोजी रिएक्शन ' पॉप-अप होगा | इमेज को सेलेक्ट करते समय आपको स्क्रीन के टॉप
पर दायीं ओर एक ' शेयर ' का बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें | इसके बाद आपको अपने
पर्सनल कॉन्टैक्ट या व्हाट्सएप ग्रुप को सेलेक्ट करना होगा, जिस पर आप कैप्शन के साथ इमेज सेंड
करना चाहते हैं | इमेज को सेंड करने से पहले आपको उसका प्रीव्यू दिखाई देगा | अगर आप टेक्स्ट
को भेजने से पहले एडिट करना चाहते हैं तो आप यहाँ ऐसा कर सकते हैं | एडिट करने के बाद सेंड
बटन को क्लिक करें, इमेज कैप्शन के साथ साझा हो जाएगी |
0 Comments