क्या आपके Videos पर पर्याप्त Views नहीं आ रहे? क्या आप चाहते हैं कि आपके वीडियोज पर भी अच्छे-खासे व्यूज आऐं? अगर हाँ, तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम SEO (Video SEO) के बारे में बात करने वाले हैं। और यही वह तकनीक है, जो आपके वीडियोज पर Traffic लाने का काम करती है। तो अगर आप भी अपने Youtube Videos पर अंधाधुंध Traffic लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। क्योंकि इसमें Youtube Video SEO के बारे में विस्तार से समझाया गया है।
अवश्य पढ़ें: Youtube चैनल शुरू करते वक़्त इन 5 बातों का हमेशा ध्यान रखें, जरूर सफल होंगे |
Video SEO को समझने
से पहले
आपको SEO (Search Engine Optimization) के बारे
में जानना
जरूरी है।
क्योंकि वीडियो एसईओ
का जन्म
एसईओ से
ही हुआ
है। SEO यानि,
तकनीकों का
वह समूह
है, जो
किसी फोटो,
वीडियो, आर्टिकल,
प्रोडक्ट आदि
को Search Engines के लिए
खोजने में
आसान और
रैंक करने
योग्य बनाता
है। यानि
कि SEO की
मदद से
ही Search Engines किसी आर्टिकल,
वीडियो आदि
को सुगमता
से खोज
पाते हैं।
और उसकी
Ranking तय कर
पाते हैंं।
इस काम
के लिए
सर्च इंजन्स
के पास
अपना-अपना
Algorithm होता है। और
वे उसी
के अनुसार
काम करते
हैं।
जब
आप गूगल
पर कोई
भी Keyword सर्च
करते हैं,
तो Search Results में आपको
4-5 यूट्यूब वीडियोज
जरूर दिखाई
देते हैं।
है ना?
यह करिश्मा
वीडियो एसईओ
के कारण
ही हो
पाता है।
Video SEO का मतलब है
Video को
इस तरह
से ऑप्टिमाइज़
करना कि
वह Search Results में टॉप
पोजीशन पर
दिखाई दे।
यानि कि
पहले पेज
पर दिखाई
दे। ताकि
वीडियो पर
ज्यादा से
ज्यादा " (Views)
आए। इसके
लिए Video का
Proper SEO करना जरूरी है।
साथ ही
समय-समय
पर Algorithm में होने
वाले बदलावों
के अनुसार
वीडियो को
Optimized रखना भी जरूरी
है।
Video SEO के प्रकार
SEO की तरह ही Video SEO भी तीन प्रकार का होता हैं :- पहला, White Hat Video SEO (व्हाइट हैट वीडियो एसईओ)। दूसरा, Black Hat Video SEO (ब्लैक हैट वीडियो एसईओ)। और तीसरा Grey Hat Video SEO (ग्रे हैट वीडियो एसईओ)। अब इनका क्या मतलब है और इन तीनों में क्या फर्क है? आइए, जानते हैं।
1. White Hat Video SEO
यह सही और
Legal (लीगल) माना
जाता है।
क्योंकि इसके
तहत जिन
SEO Techniques का
इस्तेमाल किया
जाता है,
वे सब
नियमों के
अनुसार होती
हैंं। इसलिए
यह Search Engine Friendly होता
है। अगर
आसान भाषा
में कहूँ
तो वीडियो
का Title, Thumbnail और Tags सब
वीडियो से
रिलेटेड होते
हैंं। और
Video पर आने
वाले Views भी
बिल्कुल असली
होते हैं।
हालांकि यह
थोड़ा धीमा
होता है,
लेकिन Long-Time के लिए
बहुत ही
फायदेमंद होता
है।
2. Black Hat Video SEO
यह गलत और
illegal माना
जाता है।
क्योंकि इसके
तहत जिन
Techniques का इस्तेमाल किया
जाता है,
वे सब
नियमों के
खिलाफ होती
हैं। इसलिए
यह Search Engine Friendly नहीं होता।
इसके तहत
Video का अपने
टाईटल, थंबनेल
और टैग्स
से दूर-दूर तक
कोई लेना-देना नहीं
होता। साथ
ही वीडियो
पर Views पाने
के लिए
अनैतिक तरीकों,
जैसे कि
Bots और
Clickbait का
सहारा लिया
जाता है।
हालांकि यह
बहुत Fast होता
है, लेकिन
इसकी उम्र
बहुत कम
होती है।
पकड़ में
आते ही
वीडियो ब्लॉक
हो जाता
है। और
चैनल हमेशा
के लिए
Terminate हो जाता है।
3. Grey Hat Video SEO
यह दरअसल व्हाइट
हैट और
ब्लैक हैट
का मिश्रण
है। इसमें
Legal और illegal दोनों
तरह की
Techniques का इस्तेमाल किया
जाता है,
लेकिन एक
दायरे में
रहकर। इसके
तहत वीडियो
के टाईटल,
थंबनेल और
टैग्स के
साथ खेलकर
अच्छे-खासे
Views प्राप्त किए
जा सकते
हैं। लेकिन
पकड़े जाने
का रिस्क
हमेशा बना
रहता है।
क्योंकि इसमें
सही और
गलत का
बैलेंस बनाकर
रखना पड़ता
है। अगर
गलत का
प्रतिशत थोड़ा-सा भी
बढ़ जाता
है तो
Video Block हो
जाता है।
साथ ही
चैनल को
Blacklist में
डाल दिया
जाता है।
इसलिए पूरी
जानकारी होने
पर ही
इसका प्रयोग
करना चाहिए।
Video SEO क्यों जरूरी है?
चलिए, इसे एक
उदाहरण के
माध्यम से
समझते हैं।
मान लीजिए
आपने एक
महीने तक
कड़ी मेहनत
और खूब
सारी Research करके
एक वीडियो
बनाया, जो
कि अपने
विषय का
सबसे Best Video है। लेकिन
इसके बावजूद
उस वीडियो
पर सिर्फ
गिनती के
Views आते हैं,
जैसा कि
एक नॉर्मल
वीडियो पर
आते हैं।
जबकि वीडियो
बनाते वक्त
आपको लग
रहा था
कि यह
वीडियो तहलका
मचा देगा।
और कम
से कम
10 Million Views के
पार जाएगा।
क्योंकि आपको
अपने Content पर
पूरा भरोसा
है। लेकिन
Video Upload करने के बाद
आपने देखा
कि सिर्फ
गिनती के
Views आए हैं।
और ऐसा इसलिए
हुआ, क्योंकि
आपका Content उन
लोगों तक
पहुँचा ही
नहीं, जिनके
लिए आपने
उसे बनाया
था। यानि
कि Search Engines आपके वीडियो
को खोज
नहीं पाए।
क्यों नहीं
खोज पाए?
क्योंकि आपके
Video में
सही Keywords का
इस्तेमाल नहीं
हुआ। और
चूँकि Keyword ही
वह रास्ता
है, जो
Search Engines को
आपके वीडियो
तक पहुँचाता
है। इसलिए
वीडियो में
सही कीवर्ड्स
का इस्तेमाल
करना बहुत
जरूरी है।
अब सही
Keywords क्या होते हैं?
इन्हें कैसे
और कहाँ
से प्राप्त
करें? और
वीडियो में
कहाँ-कहाँ
और कैसे
इस्तेमाल करें?
आइए, विस्तार
से जानते
हैं।
Keywords क्या होते हैं?
यह Video SEO का सबसे
महत्वपूर्ण और
सबसे पेचीदा
काम है।
लेकिन अगर
आपने Keywords का
सही इस्तेमाल
करना सीख
लिया! तो
समझो आधे
से ज्यादा
मैदान जीत
लिया। जिस
तरह गलत
चाबी से
ताला नहीं
खुल सकता।
वैसे ही
गलत कीवर्ड्स से
आपका Video नहीं
खोजा जा
सकता। इसलिए
सही कीवर्ड्स
का इस्तेमाल
करना बहुत
जरूरी है।
लेकिन यह
Keyword होता क्या
है?
Keyword Research क्या है? कीवर्ड रिसर्च कैसे करें? –SEO
Keyword यानि
वह शब्द,
जिसे आप
Google, Yahoo, Bing, Youtube आदि
पर सर्च
करते हैं।
जैसे कि
अगर आपको
Youtube SEO के बारे में
हिन्दी में
जानकारी चाहिए।
तो आप
Google पर Youtube SEO Kya Hai या Youtube SEO in Hindi लिखकर सर्च
करेंगे। बस
इन्हीं को
Keywords कहते हैं।
Types of Keywords
Keywords मुख्य
रूप से
दो प्रकार
के होते
हैं। पहला
Short tail keywords (शॉर्ट
टेल कीवर्ड्स),
और दूसरा
Long tail keywords (लॉन्ग
टेल कीवर्ड्स)। लेकिन
समय के
साथ-साथ
Search Engines के
Algorythm में आए बदलाव
ने कई
और नये
कीवर्ड्स को
जन्म दे
दिया। जैसे
कि Product Defining Keywords, LSI Keywords
आदि। लेकिन
भौतिक सरंचना
के आधार
पर ये
सारे कीवर्ड्स
Short-tail और Long-tail keywords के अंतर्गत
ही आते
हैं। इसलिए
मुख्य रूप
से कीवर्ड्स
दो ही
प्रकार के
माने जाते
हैं।
1. Short-tail keywords
ये कीवर्ड्स शब्द-रचना की
दृष्टि से
Short (छोटे) होते
हैं। इनमें
1 से 3 शब्द
होते हैं।
जैसे कि
Video SEO, Youtube Video SEO आदि।
Short-tail keywords को
सबसे ज्यादा
सर्च किया
जाता है।
इसलिए ये
आसानी से
Rank करने
में सक्षम
होते हैं।
लेकिन इनका
Competitive Score काफी
ज्यादा होता
है।
2. Long-tail keywords
ये कीवर्ड्स शब्द-रचना की
दृष्टि से
बड़े होते
हैं। इनमें
4 अथवा 4 से
अधिक शब्द
होते हैं।
जैसे कि
Top-7 Ways to grow a youtube channel, Best SEO techniques for a youtube channel
आदि। Long-tail keywords को Short-tail keywords के मुकाबले
कम Search किया
जाता है।
लेकिन Competitive Score कम होने
की वजह
से इन्हें
काफी पसंद
किया जाता
है।
LSI Keywords
0 Comments